
उत्तराखंड बीजेपी के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आज बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम उत्तराखंड आ रहे हैं. गौतम का दौरा इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इन दिनों उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं ने सर्दी में भी राजनीतिक माहौल में गर्मी पैदा की हुई है.
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आज देहरादून आ रहे हैं. प्रदेश भाजपा कार्यालय ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि प्रदेश प्रभारी आज ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की में तीन बैठकें करेंगे. इससे उत्तराखंड की राजनीति में सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. बीजेपी नेताओं की जहां दुष्यंत गौतम की बैठकों पर नजर है, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस भी राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है.
उत्तराखंड के राजनीतिक हलकों में इन दिनों उत्तराखंड कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार की चर्चाएं हैं. बीजेपी के एक बड़े नेता ने नाम न बताने की शर्त पर ईटीवी भारत को बड़ी जानकारी शेयर की है. पार्टी सूत्रों की मानें तो मौजूदा धामी कैबिनेट के तीन मंत्रियों पर तलवार लटकी हुई है, जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसके अलावा चार नए विधायकों को धामी कैबिनेट में मंत्री बनाया जाएगा.
बीजेपी सूत्रों से फिलहाल जो जानकारी निकलकर सामने आई है, उसके अनुसार देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले से धामी कैबिनेट में एक-एक मंत्री को शामिल किया जा सकता है. इसको लेकर BJP में संगठन स्तर पर मशक्कत चल रही है. बीते दिनों कैबिनेट विस्तार को लेकर उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का भी बयान आया था. उन्होंने साफ किया था कि वो प्रदेश के वर्तमान हालत की रिपोर्ट दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय हाईकमान को भेज चुके हैं. कैबिनेट विस्तार कभी भी हो सकता है.