
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवसके तहत CAN Protect व ARPIT Foundation के संयुक्त प्रयास द्वारा “ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता अभियान ” के तहत महिलाओ कैदियों की मुफ्त जाँच करी गई व सभी महिला कैदियो को इससे बचने के उपाय बताये गए.
अर्पित फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती हनी पाठक ने दधिरामजी DIG जेल उत्तराखंड व पवन कुमार कोठारीजी जेलर सुद्धावाला जिला जेल से मुलाक़ात करी संस्था अर्पित फाउंडेशन व संस्था CAN Protect के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया,डॉ सुमिता प्रभाकर व डॉ रेखा खन्ना द्वारा संचालित CAN Protect संस्था ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता अभियान के तहत पिछले कई वर्षो से विभन्न स्थानों व शहरों मे कार्यरत है व समय समय पर ऐसे अनेको स्वास्थ्य सम्बन्धी कैंप आयोजित करती रहती है.
डॉ सुमिता प्रभाकर व डॉ रेखा खन्ना की टीम के द्वारा देहरादून जिला जेल मे सभी महिला केदियों को इस गंभीर बीमारी से अवगत कराया व इस बीमारी से बचने के सभी उपाय बताये गए,संस्था ऐसे कैम का आयोजन भविष्य मे भी करती रहेगी