
भारत सरकार ने समग्र शिक्षा योजना के तहत उत्तराखंड को 144 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी है. बता दें यह पहला मौका है जब राज्य को एक ही वित्तीय वर्ष में लगातार चौथी किस्त मिली है. सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस उपलब्धि पर विभागीय अधिकारियों की सराहना की. साथ ही केंद्र से मिली वित्तीय मदद को समय से खर्च करने के निर्देश दिए.