-21 सालों में नहीं मिला चालकों को उनका असली सम्मान, आप की सरकार देगी चालकों को सुविधाएं और सम्मान
देहरादून, ब्यूरो। आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने अपने नवपरिवर्तन संवाद में प्रदेश के चालक परिचालकों से वर्चुअल जुड़ते हुए संवाद किया। उन्होंने कहा कि देहरादून से लेकर बद्रीनाथ तक हरिद्वार से लेकर उत्तरकाशी तक हल्द्वानी से लेकर पिथौरागढ़ तक और टनकपुर से लेकर धारचूला तक उत्तराखंड की सड़कों पर दिन-रात दौड़ने वाले चालक परिचालक वो लोग हैं जिनके इर्द-गिर्द पूरे उत्तराखंड वासियों का जीवन चक्र घूमता है। उन्होंने कहा कि चाहे ऑटो रिक्शा हो टैक्सी हो ट्रैकर हो मैक्सी हो बस हो या ट्रक हो यह सारे वाहन आज हर किसी के जीवन की प्रमुख गतिविधियों के लिए ऑक्सीजन की तरह है जिनका रोजमर्रा के जीवन पर बहुत फर्क पड़ता है। पहले किसी समय में जब इतनी सुविधाएं नहीं थी उतनी सड़के नहीं थी लोगों के लिए आना बहुत कठिन होता था वाहनों की संख्या भी कम थी ,तब आप ही लोग थे ,जो लोगों की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरूरतों को पूरा करते थे।