देहरादून, ब्यूरो। धरती जिनती सुंदर प्रकृति ने संजोकर बनाई हैं उसी तरह समाज को सजोने में महिलाओं की अहम भूमिका रही हैं। लाचार रही लेकिन संघर्ष की जननी रही बेटियां, समाज में कई यातनाओं को सहने के बाद भी कभी अपने को कमजोर नही होने दिया बल्कि हमेशा समाज को एक नई दिशा देती रही। ऐसे वीरांगनाओं का देश हैं हमारा जहां की वीरगाथाएँ प्रेरणास्रोत हैं।
Related Stories
April 11, 2025