
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुपम खेर अक्सर न सिर्फ सिनेमा बल्कि अपनी जिंदगी से जुड़े पहलू भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अनुपम खेर के वीडियोज को फैन्स काफी पसंद भी करते हैं और कमेंट करते हुए अपना प्यार जाहिर करते हैं। इस बीच अनुपम ने एक बार फिर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर एक ऑटोरिक्शा चालक से बात करते नजर आ रहे हैं, जो उन्हें भगवत गीता का ज्ञान दे रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि ऑटोरिक्शा चालक से अनुपम खेर काफी इंप्रेस हैं और उनकी तारीफ करते हैं। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अनुपम खेर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर एक ऑटोरिक्शा में सफर कर रहे हैं और साथ ही साथ उसके चालक से भी बात कर रहे हैं। ऑटो रिक्शा चालक का नाम भूपति देव दास है, जिससे अनुपम खूब बातें कर रहे हैं। भूपति ने अनुपम को भगवत गीता का पाठ सिखाया, और साथ ही साथ अभिनेता को चंडी पाठ भी सुनाया। इससे अनुपम काफी प्रभावित होते हैं और आखिर में कहते हैं कि अहो भाग्य मेरे जो मिलना हुआ।