
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को जन स्वास्थ्य सुविधाओं और सामाजिक उपाय को तत्काल बढ़ाने पर जोर दिया। डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि देश ठोस स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों से ओमिक्रोन को फैलने से रोक सकते हैं। इसके साथ-साथ डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि केवल टीकों से कोई देश महामारी से बाहर नहीं निकल पाया है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘हमारा ध्यान सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों की सुरक्षा पर केंद्रित रहना चाहिए।’ ओमिक्रॉन से पैदा होने वाला खतरा तीन अहम सवालों पर आधारित है। ये तीन अहम सवाल हैं, वायरस का प्रसार, टीके इसके खिलाफ कितनी अच्छी सुरक्षा प्रदान करते हैं और अन्य स्वरूपों की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट कितना संक्रामक है।