
देहरादून (संवाददाता) – दून मेडिकल कालेज में एनाटामी के विभागाध्यक्ष डा. एम. के पंत को उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल का सदस्य चुना गया है। उन्होंने शुक्रवार को हुए चुनाव में फिजियोलाजी के विभागाध्यक्ष डा. अनंत नारायण सिन्हा को 17 मतों से मात दी।
उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल की वर्तमान में चुनाव प्रक्रिया चल रही है। काउंसिल में छह सदस्य सरकार की ओर से नामित किए जाते हैं। जबकि तीन का निर्वाचन होता है। इसके अलावा सभी मेडिकल कालेज व चिकित्सा शिक्षा विवि से भी एक-एक सदस्य चुना जाता है। जबकि स्वास्थ्य महानिदेशक व निदेशक चिकित्सा शिक्षा भी काउंसिल के सदस्य होते हैं। दून मेडिकल कालेज में सदस्य के लिए तीन चिकित्सकों ने नामांकन किया था। शुक्रवार को हुए चुनाव में 121 चिकित्सकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जिसमें एनाटामी के विभागाध्यक्ष डा. एम. के. पंत को सर्वाधिक 63 मत पड़े। वहीं, फिजियोलाजी के विभागाध्यक्ष डा. अनंत नारायण सिन्हा को 46 मत प्राप्त हुए। जबकि ई. एन. टी. की विभागाध्यक्ष डा. भावना पंत को 12 मत मिले। डा. राजीव कुशवाहा चुनाव अधिकारी रहे। मतगणना उपरांत प्राचार्य डा. गीता जैन ने डा. एमके पंत को निर्वाचित घोषित किया। मोदी जी की फाउंडेशन बुद्धिजीवी फाउंडेशन में डॉक्टर डा. एम.के. पंत को संस्था की तरफ से बधाई दी l