
केदारनाथ हाईवे के जवाड़ी बाईपास पर बने पुल के एवरमेंट से लगे एप्रोच में निर्माण कार्य के चलते अचानक एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गया. इससे पुल पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. जवाड़ी बाईपास से जाने वाले वाहनों की आवाजाही मुख्य बाजार से हो रही है. इससे यहां जाम की स्थिति पैदा हो रही है.
केदारनाथ हाईवे को जोड़ने वाले गुलाबराय के पास जवाड़ी बाईपास में बने पुल पर बीते कुछ दिनों से एनएच लोनिवि की कार्यदायी संस्था द्वारा एप्रोच को पुल के निचले स्तर से ही ठीक करने का काम किया जा रहा है. इसके चलते यहां जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही थी. मंगलवार को खुदाई के दौरान अचानक पुल से लगी सड़क का मलबा धंसते हुए बड़ा हिस्सा टूट गया. इससे पुल पर सुरक्षा को देखते हुए तत्काल वाहनों की आवाजाही बंद करा दी गई है.
इधर, दूसरी ओर बाईपास पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से रुद्रप्रयाग नगर में वाहनों का दबाव बढ़ गया है. जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. पुलिस को यातायात नियंत्रण करने में अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे हैं. जाम के कारण लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. चारधाम की यात्रा कनेक्टिंग होती है. श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री से दर्शन करके केदारनाथ धाम पहुंचते हैं. यहां से दर्शन करके वो बदरीनाथ धाम को जाते हैं. ऐसे में आवागमन में दिक्कत परेशानी खड़ी कर सकती है.